इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे कमाने के लिए, इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है, इसको समझना ज़रूरी है। क्या हम इंट्राडे ट्रेडिंग करके दिन के लाखों रुपये कमा सकते है। यदि आपको भी इंट्राडे ट्रेडिंग करना है, तो आप हमारे साथ में बने रहिए। दोस्तों आपको आज हम इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है। इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे की जाती है। इंट्राडे ट्रेडिंग में हम किस प्रकार पैसे invest करते है। इंट्राडे ट्रेडिंग से दिन के कितने पैसे कमाए जा सकते है। ऐसी ही कई सारी जानकारी इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में आज के इस ब्लॉग इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है, में हम करने वाले है।

दोस्तों Share Market में पैसे लगाने वाले लोगों को बात करते हुए आपने इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में ज़रूर सुना होगा। क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है, इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में Share Market के लोग ज़्यादातर क्यों बाते करते है, यदि नहीं तो आपको इसके बार में जानना चाहिए।
Table of Contents
इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है
इंट्राडे ट्रेडिंग को डे ट्रेडिंग के नाम से भी जाना जाता है, इसका अर्थ होता है, एक दिन में ही ट्रेड करना अपने शेयरों की ख़रीद – बिक्री एक ही दिन में की जाने वाली ट्रेडिंग को इंट्राडे ट्रेडिंग कहते है। इंट्राडे ट्रेडिंग ज़्यादातर वे लोग करते है, जिनको एक दिन में अपने पैसे पर कुछ परसेंट कमीशन एक ही दिन में बनाना होता है। यदि आपसे कोई बोलता है, की मेने 100 रूपये से एक दिन में 300 – 600 रूपये कमा लिए तो ज़्यादातर वह लोग इंट्राडे ट्रेडिंग करके पैसे कमाने वालों में से होते है।
इसमें आपको अपना एक Stock Broker रखना पड़ता है। यदि आप शेयर ख़रीद लेते है, और किसी कारण वस शेयर बेच देते है, तो आपका Stock Broker आपके शेयर को बेच देता है। buy और sell आपको एक दिन में ही करना होता है।
इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करे
दोस्तों आपने इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है, के बारे में समझ लिया है, लेकिन आप यदि इंट्राडे ट्रेडिंग करने के बारे में सोच रहे है, तो आपको यह जानना बहूत ज़रूरी है, की हम इंट्राडे ट्रेडिंग को किस प्रकार कर सकते है। इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन App के माध्यम से यह ट्रेडिंग कर सकते है। हमने नीचे ऐसे App के बारे में बताया हुआ है, जिनके द्वारा आप ट्रेडिंग कर सकते है :-
- Zerodha Trading App
- Angel one by Angel broking
- Groww investment App
इंट्राडे ट्रेडिंग के फ़ायदे क्या है
इंट्राडे ट्रेडिंग का सबसे बड़ा फ़ायदा Time को लेकर होता है, यहाँ पर आप काम समय में अच्छा ख़ासा Profit कमा सकते है। इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको लिवरेज मिलती है, इसमें आपकी राशि की 10 गुना से भी ज़्यादा आपको लिवरेज दी जाती है। लिवरेज की मदद से आप अच्छे ख़ासे पैसे कमा सकते है। इसमें आपको Trader को डिलीवरी charges नहीं देना पड़ता है। इसमें ट्रेडिंग किए गए पैसे को आप किसी भी समय निकल सकते है, साथ ही आप चाहे तो इस ट्रेडिंग में अपना पूरा पैसा एक ही दिन में निकल सकते है।
इंट्राडे ट्रेडिंग समय
दोस्तों आपने इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है, के बारे में यदि जान लिया है, तो चलिए अब हम आपको इंट्राडे ट्रेडिंग का समय क्या है, इसके बारे में जानकारी देते है। इंट्राडे ट्रेडिंग का समय 9:15 A.M – 3:15 P.M तक होता है। इस Time को आप हमेशा ध्यान में रखे। इसमें आप अपने शेयर होल्ड नहीं कर सकते है। आपको इस समय का ध्यान रखते हुए ट्रेडिंग करना है।
Read Also:
Conclusion
आज हमने सीखा इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है। हम कैसे इंट्राडे ट्रेडिंग में अपने पैसे Invest कर सकते है। इंट्राडे ट्रेडिंग के क्या – क्या फ़ायदे है। हम इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे कर सकते है। Share Market में की जाने वाली यह इंट्राडे ट्रेडिंग करने का समय क्या रहता है, और भी बहूत सारी ज़रूरी जानकारी इस ब्लॉग इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है, में आपको बतायी है।
दोस्तों यदि आपको हमारा यह ब्लॉग इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है। पसंद आया है, तो आप हमारे इस ब्लॉग को अपने मित्रों को Whatsapp, Facebook पर Share करे। साथ ही अपने मित्रों को भी इंट्राडे ट्रेडिंग करने को कहें।