यदि आप एक बिज़नेसमैन है, तो आपको बेकरी बिज़नेस कैसे करे के बारे में जानकारी होना चाहिए। आज के समय में ना जाने कितने ऐसे युवा है, जो बेरोज़गार है, ऐसे में हर किसी का यह सपना होता है, की में भी कोई ना कोई बिज़नेस करूँ। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए है, एक ऐसा बिज़नेस जिसकी Demand आज के समय में बहूत ही ज़्यादा है। बेकरी बिज़नेस जी हाँ दोस्तों आज हम जानेंगे की बेकरी बिज़नेस कैसे करे, साथ ही बेकरी बिज़नेस से हम दिन के कितने पैसे कमा सकते है।

इस बिज़नेस को करने के लिए हमें क्या – क्या रिस्क लेना होता है। ऐसे ही कई सारी जानकारी आज के इस ब्लॉग बेकरी बिज़नेस कैसे करे में आपको हम बताने वाले है। यदि आप चाहते है, की आपको भी बेकरी बिज़नेस कैसे करे के बेरे में सारी जानकारी प्राप्त हो, तो आप हमारे साथ में बने रहिए।
Table of Contents
बेकरी बिज़नेस कैसे करे
बेकरी को यदि हम सरल भाषा में समझे तो यह एक मेदे और आटे से बना हुआ होता है, बेकरी के अंतर्गत ब्रेड, पेस्टी, केक को लिया जाता है। लेकिन आज के समय में हर कोई बेकरी लगाकर पैसे कमाना चाहते है, इसका सबसे बड़ा कारण यह बिज़नेस आसानी से किया जा सकता है। इस बिज़नेस का सबसे बड़ा फ़ायदा यह है, की इसमें हम चाय, और मिठाई के साथ ही कुछ नमकीन भी रख सकते है। इस बिज़नेस को करना बड़ा ही आसान है। बेकरी बिज़नेस कैसे करे इसके लिए आप इन Steps को Follow कर सकते है :-
Step 1 :- सबसे पहले आप एक ऐसी location देखे जहां School, College, Hospital, हो।
Step 2 :- उसके बाद आप बेकरी का बिज़नेस करने के लिए FSSAI का लाइसेंस लेले।
Step 3 :- आप मिक्सर, बेकरी ओवन, पेकेजिन मशीन, द्रोपिंग मशीन, इन सभी की व्यवस्था कर ले।
Step 4 :- अपनी दुकान के लिए एक बजट तेयार रखे। ध्यान रहे बेकरी के इस बिज़नेस में आपको 10 लाख रूपये लग सकते है।
Step 5 :- इस प्रकार आप इस बिज़नेस को कर सकते है।
बेकरी बिज़नेस के लिए प्रोडक्ट
जैसा कि आप सभी को यह तो जानकारी ऊपर मिल गयी होगी कि बेकरी बिज़नेस कैसे करे, हम कैसे इस business को कर सकते है, यदि आपको इसके बारे में जानकारी मिल गयी है, तो चलिए अब हम आपको बेकरी के इस बिज़नेस में ज़रूरी product के बारे में बताते है। बेकरी के बिज़नेस करने के लिए इन सभी product की आवश्यकता होती है :-
- ब्रेड
- केक
- चाकलेट
- फ़्रूट जूस
- आइसक्रीम
- पेस्ट्री
- कूकीज़।
बेकरी का बिज़नेस कहाँ करे
हमने ऐसे बहूत सारे लोगों को देखा है, जो बेकरी का बिज़नेस तो करना चाहते है, लेकिन उनको एक सही location अपने बिज़नेस को करने के लिए पता नहीं होती है, और ऐसे में वह लोग अपने बिज़नेस को किसी भी जगह जहां इस बेकरी के बिज़नेस का मार्केट नहीं होता है, वहाँ पर इस बिज़नेस को करते है, और ऐसे में वह लोग इस बिज़नेस से प्रोफ़िट कमाने की जगह लॉस बहूत बड़ा उठाते है। इसलिए दोस्तों आपको यह पता होना चाहिए कि सही तरीक़े, से सही जगह पर, सही कार्य ना करने पर लॉस होना ही है।
चलिए अब हम आपको बेकरी का बिज़नेस करने की ऐसी ख़ास लोकेशन के बारे में बताते है। आपको सबसे पहले ऐसे मार्केट को Research करना है, जहां इस पर बेकरी का बिज़नेस की Demand ज़्यादा हो, फिर उसके बाद उस मार्केट में बेकरी के कितने Business है, उसका पता करे। यह पता करने के बाद अपने Business की डिमांड को समझते हुए, अपने बिज़नेस को स्टार्ट करे।
बेकरी का बिज़नेस ज़्यादातर School, College के आस – पास ही रखे। यदि इस Business में आपका Competitor है, तो उससे अच्छी Quality आपको देनी होगी। यदि आप गाँव में रहते है, तो आपको यह Business करना थोड़ा कठिन लग सकता है, लेकिन यदि आप शहर में रहते है, तो आपको बेकरी का बिज़नेस करना आसान रहेगा। इसका कारण वहाँ की Population है। क्योंकि जहां Population ज़्यादा होगी बिज़नेस की Demand वहाँ उतनी ही ज़्यादा होगी।
बेकरी के बिज़नेस से होने वाली कमाई
दोस्तों हमने आपको ऊपर बेकरी बिज़नेस कैसे करे को अच्छे से बताया है। चलिए अब हम आपको बेकरी के बिज़नेस से होने वाली कमाई के बारे में बताते है। किसी भी बिज़नेस को करने से पहले, हमारे मन में एक ही बात आती है, हम इस बिज़नेस से कितने पैसे कमा सकते है आप इस बिज़नेस से 50,000 – 2,00,000 रुपये महीना कमा सकते है।
Read Also:
Conclusion
आज के इस ब्लॉग बेकरी बिज़नेस कैसे करे में आपको बेकरी का बिज़नेस कैसे करते है, के बारे में जानकारी देने के साथ ही, आपको हमने बेकरी के बिज़नेस होने वाली कमाई के बारे में बताया है। और भी कई सारी जानकारी जैसे बेकरी का बिज़नेस के लिए एक अच्छी Location क्या होनी चाहिए। बेकरी के बिज़नेस के लिए प्रोडक्ट क्या – क्या होने चाहिए। ऐसी ही कई सारी जानकारी आपको हमने इस ब्लॉग बेकरी बिज़नेस कैसे करे में बतायी है।
दोस्तों यदि आपको हमारा यह ब्लॉग बेकरी बिज़नेस कैसे करे पढ़कर अच्छा लगा हो, तो आप हमारे इस ब्लॉग बेकरी बिज़नेस कैसे करे को अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, Facebook पर Share करे।