शेयर मार्केट क्या है, शेयर मार्केट की पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों आज हम शेयर मार्केट क्या है, इसके के बारे में करने वाले है, आज हम share market को अच्छे से समझने की कोशिश करेंगे, जैसे – share market क्या है, share market में invest कैसे करे, share market में हमें कब शेर ख़रीदना चाहिए, शेयर मार्केट कैसे काम करता है, ऐसी ही कई सारी ज़रूरी जानकारी आज के इस ब्लॉग शेयर मार्केट क्या है, में हम आपको बताने वाले है।

दोस्तों जब भी कोई हमसे शेयर मार्केट क्या है, इसके बारे में जानकारी चाहता है, और ऐसे में हमारे पास share market की जानकारी नहीं होने पर हम यही सोचते है, की share market एक सट्टा बाज़ार ही होगा, यह बात कहाँ तक सही है, इसको आज के इस ब्लॉग शेयर मार्केट क्या है, में हम अच्छे से समझने की कोशिश करेंगे। यदि आपको share market से जुड़ी हुई हर तरह की ज़रूरी जानकारी जो आपके पास होना चाहिए, यदि आप चाहते है, तो आप हमारे ब्लॉग को पूरा पढ़े।

शेयर मार्केट क्या है
शेयर मार्केट क्या है

शेयर मार्केट क्या है?

शेयर मार्केट एक ऐसा मार्केट है, जहां पर company के share को ख़रीदा और बेचा जाता है, शेयर मार्केट में invest करने वाले company के हिस्सेदार होते है, शेयर मार्केट में हर कोई पैसा कमाए ये ज़रूरी नहीं है, शेयर मार्केट में पैसे कमाने के लिए शेयर मार्केट की company के बारे में जानकारी रखना बहूत ही ज़रूरी होता है। शेयर मार्केट के बारे में यदि आपको जानकारी नहीं है, और ऐसे में आप शेयर मार्केट में अपने पैसे invest करते है, तो आपको यहाँ पर बहूत ही बड़ा नुक़सान देखने को मिल सकता है।

शेयर मार्केट में invest करने वाले company के शेयर के हिसाब से कुछ प्रतिशत हिस्सेदार होते है। जिस company के आप सबसे ज़्यादा share ख़रीदते है, उस company में आपकी हिस्सेदारी सबसे ज़्यादा होती है। यदि आपके share की price बढ़ती है, तो company का ग्राफ़ हमें ऊपर की और दिखाई देता है, और यदि हमारे share की price कम होती है, तो company का ग्राफ़ आपको नीचे की और दिखाई देता है।

शेयर मार्केट में invest कैसे करे?

दोस्तों यदि आपने शेयर मार्केट क्या है, इसके बारे में जान लिया है, तो चलिए अब हम शेयर मार्केट में invest कैसे करे इसके बारे में समझते है, शेयर मार्केट में invest करने के लिए आपके पास Demat Account होना चाहिए। डीमेट अकाउंट आप ऑनलाइन या ऑफ़लाइन कैसे भी तरीक़े से खोल सकते है। डीमेट अकाउंट खोलने के लिए इन दस्तावेज का होना ज़रूरी है :-

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • बैंक खाता
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवासी प्रमाण पत्र

यदि आपके पास ये सभी दस्तावेज है, तो आप Demat Account खोल सकते है। शेयर मार्केट क्या है इसको समझना आसान है, लेकिन शेयर मार्केट में हमें कैसे invest करना चाहिए इसको समझने के लिए आपको नीचे दिए गए इन point को समझना होगा जो कुछ इस प्रकार है :-

  • सबसे पहले डीमैट अकाउंट खुलवाए
  • कम्पनी के शेयर की प्राइस की Research करे
  • कम्पनी कितने प्रतिशत का रिटर्न प्रति वर्ष दे रही है
  • अपना इन्वेस्ट करने का तरीक़ा ज़्यादा शेर ना करे
  • स्टार्टिंग शुरुवात कम पैसे से करे
  • Zeroda ऐप से शेयर मार्केट से ट्रेडिंग करे
  • Groww invesment ऐप से ट्रेडिंग करे
  • जोखिम की रिस्क लेना सीखे।

शेयर मार्केट कैसे काम करता है?

दोस्तों शेयर मार्केट क्या है, यदि आपने यह जान लिया है, तो हम शेयर मार्केट कैसे काम करता है, इसके बारे में जानते है, भारत के दो बड़े exchange है। जो इस प्रकार है :-

  • NSE (National stock exchange)
  • BSE (Bombay stock exchange)

NSE को निफ़्टी के नाम से भी जाना जाता है, आपको यह जानकर हैरानी होगी की NSE में 50 कम्पनी शामिल है। भारत का सबसे बड़ा निजी वाएड एरिया Network NSE को ही कहा जाता है। NSE को 1992 में स्थापित किया गया था, यह मुंबई में स्थापित है।

BSE को 1875 में स्थापित किया गया था। BSE भारत का सबसे पुराना बॉम्बे स्टॉक इक्स्चेंज है। 11 अगस्त 2022 के अनुसार BSE में 5246 कम्पनी रजिस्टर्ड है।

Read Also:

Conclusion

आज के इस ब्लॉग शेयर मार्केट क्या है, में हमने Share market के बारे में जानकारी आपको बतायी है, शेयर मार्केट क्या है, शेयर मार्केट में हम अपने पैसे किस प्रकार इंवेस कर सकते है, शेयर मार्केट कैसे काम करता है, इन सभी शेयर मार्केट की जानकारी को आज हमने इस ब्लॉग शेयर मार्केट क्या है में आपको बताया है।

दोस्तों यदि आपको शेयर मार्केट क्या है, यह हमारा ब्लॉग अच्छा लगा हो, तो आप हमें Comment करे। साथ ही अपने दोस्तों को Whatsapp, facebook, पर Share करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.