blockchain technology in hindi

blockchain technology in hindi
blockchain technology in hindi

दोस्तों आज हम बात करने वाले है, blockchain technology in hindi के बारे में आपको हम blockchain क्या है, blockchain कैसे काम करती है, blockchain technology का अविष्कार किसने किया है, आने वाले समय में blockchain का कितना भविष्य है, ऐसी ही कई सारी ज़रूरी जानकारी blockchain technology in hindi के इस ब्लॉग में हम आपको देने वाले है।

दोस्तों यदि आप blockchain के बारे में वो जानकारी जिसके बार में आज के समय में बहूत ही कम लोगो को जानकारी होती है, आप blockchain के बारे में जानकारी चाहते है, तो आप हमारे साथ में बने रहिए।

blockchain technology in hindi

blockchain technology एक ऐसा platform है, जहां पर आपको डिजिटल करेन्सी के रिकार्ड को रखा जाता है। इस प्रकार से यह कहा जा सकता है, की डिजिटल करेन्सी के रिकार्ड को रखने का एक platform जिसका नाम blockchain टेक्नॉलजी है। blockchain में बैंक की आवश्यकता नहीं होती है, इसमें रिकार्ड का एक अलग ही बहिखता होता है। blockchain को एक Decentralized Public Ledger माना गया है।

blockchain की वजह से डिजिटल धोकधड़ी की सम्भावना बहूत ही कम होती है। ब्लॉकचैन तकनीकी का आविष्कार 2008 में सतोसी नाकामोटो के द्वारा किया गया था। आपको यह जानकारी बहूत ख़ुशी होगी कि सतोसी नाकामोटो ने bitcoin का आविष्कार भी किया था। ब्लॉकचैन 4 प्रकार की होती है :-

  • पब्लिक ब्लॉकचैन
  • कंसोर्टियम ब्लॉकचैन
  • हाइब्रिड ब्लॉकचैन
  • प्रायवेट ब्लॉकचैन।

पब्लिक blockchain

दोस्तों blockchain technology in hindi के इस ब्लॉग में हम पब्लिक ब्लॉकचैन के बारे में समझते है। पब्लिक ब्लॉकचैन एक प्रकार की ऐसी ब्लॉकचैन होती है, जहां पर कई सारे लेनदेन का रिकार्ड दर्ज किया जाता है। इस प्रकार की ब्लॉकचैन में कई सारे डेटा को एक ब्लॉक चैन पर रखा जाता है।

कंसोर्टियम blockchain

कंसोर्टियम ब्लॉकचैन blockchain का ही रूप होता है, इस प्रकार यह कहा जा सकता है, की किसी भी प्रकार के क्रिप्टोकरेन्सी के लेन- देन का ब्योरा इस blockchain पर रहता है।

हाइब्रिड blockchain

हाइब्रिड blockchain, पब्लिक blockchain और प्राइवेट blockchain से मिलकर बना हुआ होता है। इसके अंदर यह तय किया जाता है, की किस जानकारी को पब्लिक रखना है, और किस जानकारी को प्राइवेट रखना है। इसमें यह संस्था की ज़िम्मेदारी होती है। संस्था अपने हिसाब से यह निर्णय लेती है।

प्रायवेट blockchain

यह एक प्रकार का Centralized Network होता है। यह Network एक केंद्र के पास होता है। इसलिए इसको केंद्रीकरण Network के नाम से भी जाना जाता है। प्रायवेट blockchain में एक node को किसी दूसरे node से जुड़ने के लिए permission दी जाती है। यदि किसी नए node को जोड़ना होता है, तो इसमें पहले और दूसरे इन दोनो Node से permission ली जाती है। इस प्रकार यह प्रायवेट blockchain काम करती है।

blockchain technology कैसे काम करती है

यदि आपने blockchain technology in hindi को अच्छे से जान लिया है, तो चलिए हम blockchain टेक्नॉलजी कैसे काम करती है, इसके बारे में जान लेते है। जैसा कि आपको यह पता ही होगा की blockchain में एक कम्प्यूटर कई सारे कम्प्यूटर से मिलकर काम करता है, इसमें किसी भी डेटा को ट्रांसफ़र किया जाता है, तो इसके डेटा कि एंट्री कई सारे कम्प्यूटर में होती है। blockchain की यह तकनीक इस प्रकार काम करती है।

इसमें किसी भी बैंक का कोई अस्तित्व नहीं होता है, और इसमें हम अपने पैसे को confidention रख सकते है। इसका सबसे बड़ा फ़ायदा यह है, की हम अपने पैसे को किसी भी क्रिप्टोकरेन्सी के रूप में रख सकते है। जबकि बैंक में रखे रुपयों पर सरकार का अस्तित्व होता है, जबकि यदि हम अपने पैसे को क्रिप्टोकरेन्सी में रखते है, तो इसपर सरकार का कोई भी अस्तित्व नहीं होता है। और इसका सबसे बड़ा फ़ायदा होता है, अपने पैसे की सिक्यरिटी इसमें सबसे ज़्यादा रहती है।

blockchain के फ़ायदे

blockchain का सबसे बड़ा फ़ायदा यह होता है, की इसपर हम अपनी क्रिप्टोकरेन्सी जैसे Bitcoin, Ethereum को आसानी से रख सकते है, जिसपर सरकार का नियंत्रण नहीं होता है। blockchain के अंदर जैसे हमने आपको ऊपर बताया हुआ है, कि बहूत सारे Computer एक दूसरे के साथ मिले हुए होते है। इन Computer पर हम अपने क्रिप्टो को आसानी से रख सकते है, जिससे चोरी होने या धोकधड़ी होने की सम्भावना बहूत ही कम होती है, Blockchain का सबसे बड़ा फ़ायदा होता है, की यह secure होती है, जिसको hack करना बहूत ही मुश्किल होता है।

Read Also:

Conclusion

दोस्तों हमने आपको आज के इस ब्लॉग blockchain technology in hindi में ब्लोककचैन के बारे में सारी जानकारी जैसे – blockchain technology क्या है। blockchain कैसे काम करती है। blockchain कितने प्रकार की होती है। blockchain के क्या – क्या फ़ायदे होते है। blockchain के बारे में सारी जानकारी को आज के इस ब्लॉग blockchain technology in hindi में हमने बताया है।

जैसा कि दोस्तों हमारे इस ब्लॉग blockchain technology in hindi में आपको ब्लोककचैन के बारे में जानकारी मिल गयी होगी। उम्मीद करता हूँ, की आपको हमारी यह जानकारी पसंद आयी होगी। यदि आपको हमारी यह जानकारी blockchain technology in hindi पसंद आयी तो, आप अपने मित्रों को Whatsapp, Facebook पर Share करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.