
भारत के हर कोई व्यक्ति का यह प्रश्न है, कि Cryptocurrency kya hai क्या currency ही एक क्रिप्टो है, क्या cryptocurrency एक मुद्रा है, क्रिप्टोकरेन्सी और मुद्रा का क्या सम्बन्ध है। कही मुद्रा ही तो क्रिप्टोकरेन्सी नहीं है। आइये जानते है, आज के इस ब्लॉग में हम Cryptocurrency kya hai साथ ही क्रिप्टो करेन्सी से सम्बंधित हर तरह कि वह जानकारी जिसके बारे में आज के हर व्यक्ति को जानकारी होना बहूत ज़रूरी है।
दोस्तों जब भी हम किसी currency की बात करते है, तो हमारे मन में एक ही सवाल आता है, मुद्रा जैसा कि आप सभी को यह पता ही होगा की भारत की मुद्रा रुपया है, ऐसे में हर वह व्यक्ति जो भारत में रहता है, भारत की मुद्रा यानी की रुपया का इस्तेमाल किसी भी सर्विस या प्रोडक्ट को ख़रीदने के लिए करता है। ऐसे में हमने ऐसे बहूत सारे लोगों को Cryptocurrency kya hai के बारे में बोलते हुए सुना है, चलिए अब हम आपको Cryptocurrency के बारे में बताते है।
Table of Contents
Cryptocurrency kya hai
Cryptocurrency एक Digital करेन्सी है। यह एक ऐसी करेन्सी होती है, जिसको हम छू नहीं सकते है, इसका सारा कार्य Digital तरीक़े से किया जाता है। cryptocurrency को Decentrallize करेन्सी माना जाता है। कुछ लोग इसको virtual करेन्सी के नाम से भी जानते है। यह एक ऐसी currency होती है, जिसका सरकार पर कोई नियंत्रण नहीं होता है। इसका सबसे बड़ा फ़ायदा यह है, की हम इसको कोई भी व्यक्ति Digital रूप में रख सकता है। इसका इस्तेमाल किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को ख़रीदने के लिए किया जाता है।
Cryptocurrency के प्रकार
हमने यह तो जान लिया की Cryptocurrency kya hai लेकिन हमें यह मालूम होना ज़रूरी है, की Cryptocurrency कितने प्रकार की होती है। दोस्तों आपने Bitcoin (BTC) का नाम ज़रूर सुना होगा। बीटकॉइन एक बहूट ही पुरानी cryptocurrency है। हमने नीचे कुछ ऐसी Cryptocurrency के बारे में बताया हुआ है, जो आज के समय में बहूत ही ज़्यादा ट्रेंड पर है।
Bitcoin (BTC)
बीटकॉइन को 2009 में संतोषी नाका मोटों के द्वारा लॉंच किया गया था। बीटकॉइन आज के समय में सबसे ज़्यादा मूल्यवान Cryptocurrency है। बीटकॉइन को एक ब्लोककचैन पर बनी हुई Digital मुद्रा माना जाता है। भारत की सबसे महँगी cryptocurrency बीटकॉइन है।
Ethereum (ETH)
भारत की दूसरी, और सबसे बड़ी, क्रिप्टोकरेन्सी Ethereum है। Ethereum को Ether के नाम से भी जाना जाता है। Ethereum को 30 जुलाई 2015 में लॉंच किया गया था।
Dogecoin (Doge)
दोस्तों आपको हम बता दे की Dogecoin एक मज़ाक़ में ही बनाया गया कॉइन है, इसको कुत्ते के नाम पर रखा गया कॉइन बताया जाता है। आपको यह जानकार बहूत ही ख़ुशी होगी कि आज के समय में यह Dogecoin बहूत ज़्यादा popular होता चला जा रहा है। Dogecoin का मालिक Billy Markusk, jackson palmer है। ये दो software engineer थे, जनकारो के अनुसार ऐसा बताया जाता है, की इन्होंने इस Dogecoin को मज़ाक़ के रूप में ही बनाया था। इन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था, कि ये कॉइन इतना ज़्यादा Popular हो जाएगा। आपको हम बता दे की Dogecoin की शुरुआत 20 दिसम्बर 2013 में की गयी थी।
Tether (USDT)
Tether (USDT) की शुरुआत 2014 में की गयी थी। Tether (USDT) को सबसे अधिक Digital मुद्राओं में से एक माना गया है। जनकारो के अनुसार ऐसा बताया जाता है, की Tether (USDT) लोगों की पसंद का सबसे अच्छा कॉइन है, और यही कारण है कि आज के समय में 1 Tether (USDT) की क़ीमत 80 रुपये है।
Binance coin (BNB)
Binance coin (BNB) को 2017 में लाँच किया गया था। यह एक ऐसी क्रिप्टो एक्सचेंज है, जिसका अपना खुद का ब्लॉकचैन है, ऐसा कहा जाता है, की Binance खुद के ब्लॉकचैन पर काम करती है।
Cryptocurrency me invest kaise kare
दोस्तो हमने आपको ऊपर Cryptocurrency kya hai के बारे में जानकारी बतायी है, चलिए अब हम आपको Cryptocurrency me invest kaise kare के बारे में जानकारी बताते है। यदि आप Cryptocurrency me invest करना चाहते है, तो आपको इन बातों को ध्यान में रखना है :-
- Cryptocurrency me invest करने के लिए एक सही प्लैट्फ़ॉर्म का चुनाव करे।
- आपका सबसे पहले छोटे निवेश से शुरू करना होगा।
- आप अपनी एक नई ई-मेल ID ज़रूर रखे।
- आपको सही तरीक़े से Research करना होगा।
- एक सही Cryptocurrency का चुनाव करे।
- Wazirx से आप Cryptocurrency में इन्वेस्ट कर सकते है।
Cryptocurrency कैसे काम करती है
दोस्तों Cryptocurrency kya hai यह तो हमने ऊपर जान ही लिया है, लेकिन क्या आपको पता है, Cryptocurrency कैसे काम करती है, यदि आपको इसके बारे में जानकारी है, तो अच्छी बात है, लेकिन यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है, तो हम आपको बता दे की Cryptocurrency ब्लॉक चैन के माध्यम से कार्य करती है। Cryptocurrency kya hai में आपको ब्लॉकचैन के बारे में जानना चाहिए।
दोस्तों ब्लॉकचैन एक ऐसी तकनीक होती है, जहां पर किसी भी डिजिटल डेटा को स्टोर करके रखा जाता है। ब्लॉकचैन में एक कम्प्यूटर दूसरे कम्प्यूटर से जुड़ा हुआ होता है, इस तरह कई सारे कम्प्यूटर मिलकर इन करेन्सी के डेटा को सुरक्षित रखते है, ब्लॉकचैन के अंदर कई लेनदेन का डेटा स्टोर किया जाता है।
Read Also:
Conclusion
दोस्तों हमने आपको आज के इस ब्लॉग Cryptocurrency kya hai में आपको Cryptocurrency के बारे में सारी जानकारी जैसे – Cryptocurrency kya hai, Cryptocurrency के प्रकार के बारे में, Cryptocurrency कैसे काम करती है।Cryptocurrency में हम किस प्रकार इन्वेस्ट कर सकते है। इन सभी जानकारी को आज के इस ब्लॉग Cryptocurrency kya hai में आपको बताया है।
दोस्तों यदि आपको हमारा यह ब्लॉग Cryptocurrency kya hai अच्छा लगा हो, तो आप अपने मित्रों के साथ हमारे ब्लॉग Cryptocurrency kya hai को साझा करे। साथ ही अपने मित्रों से आप Cryptocurrency kya hai के बारे में चर्चा करे।