
दोस्तों आज हम gaon me chalne wala business के बारे में जानकारी देने वाले है, जैसा कि हम सभी को यह पता है, की बिजनेस का नाम सुनते ही हमारे मन में शहर का ख़्याल आता है, लेकिन क्या ऐसा ज़रूरी है, की सभी बिजनेस शहर में ही हो, ऐसा बिल्कूल भी नहीं है। ऐसे कई सारे बिजनेस होते है, जिन बिजनेस को करके हम लाखों रुपये तक महीने के कमा सकते है। ऐसे ही कई सारे बिजनेस के बारे में हम आज के इस ब्लॉग gaon me chalne wala business में आपको बताने वाले है।
यदि आप एक गाँव से है, और आप गाँव में अपना खुद का बिजनेस करना चाहते है, तो आपको हमारा यह ब्लॉग gaon me chalne wala business को पूरा पढ़ना चाहिए। आज हम आपको उन बिजनेस के बारे में जानकारी देने वाले है, जो गाँव में बहूत ही ज़्यादा चलते है। हम आपको बिजनेस करने के तरीक़े बताने के साथ – साथ बिजनेस करने के फ़ायदे बताने वाले है। साथ ही दोस्तों आपको ऐसी जानकारी इस ब्लॉग gaon me chalne wala business में दी जाएगी जिसके बारे मे आज तक आपने सोचा भी नहीं होगा, तो चलिए अब हम शुरू करते है।
Table of Contents
बिजनेस के बारे में
सबसे पहले हमें समझना होगा की बिजनेस क्या है, अब आप सोच रहे होंगे की बिजनेस एक व्यापार होता है, और किसी भी प्रोडक्ट को बेचना होता है, तो आप ग़लत है। हम आपको बता दे बिजनेस करना एक प्रोडक्ट बेचने के साथ ही अपने ग्राहकों से एक अच्छा व्यवहार करना भी होता है। आज के समय में उन लोगों के बिजनेस बहूत ज़्यादा चल रहे है, जिन्होंने अपने ब्रांड को बनाया है। इसलिए याद रहे एक ब्रांड ही आपका पहला माध्यम बिजनेस में होना चाहिए।
gaon me chalne wala business
गाँव में चलने वाले टॉप 2 बिजनेस इस प्रकार है :-
- किराना का बिज़नेस
- मोटरसाइकिल शॉप का बिज़नेस
किराना का बिजनेस

किराना का बिजनेस आज के समय में ही नहीं, आने वाले कई वर्षों तक चलने वाला बिजनेस है, यह बिजनेस गाँव में चलने वाला एक बहूत ही टॉप लेवल बिजनेस है। आपको किराना बिजनेस करना नहीं आता है, तो आपको हम नीचे कुछ ऐसे तरीक़े के बारे में जानकारी देने वाले है। जिस जानकारी को पढ़कर आप अपने इस किराना बिजनेस को करके लाखों रुपये तक कमा सकते है।
मार्केट रीसर्च (Market Research)
किराना के बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको अपना मार्केट Research करना होगा। जैसे – आप जहां पर किराना बिजनेस शुरू करने वाले है, वहाँ पर कितने किराना बिजनेस है, और किस तरह की क्वालिटी में अपने प्रोडक्ट को मार्केट में पहुँचा रहे है। अपना सही मार्केट किराना के लिए चुने। मार्केट Research करने के लिए आपको यह देखना होगा की कहाँ ऐसे लोकेशन है, जहां पर हम किराना बिजनेस शुरू कर सकते है।
प्रोडक्ट क्वालिटी
दोस्तों आपको gaon me chalne wala business करना है। तो आपको प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी देनी होगी। जिससे ग्राहक आप पर भरोसा करे और वह शहर से समान ना ख़रीदने के बजाय आप से समान ख़रीदे। प्रोडक्ट क्वालिटी बढ़ाने के लिए आप पेकेजिंग का इस्तेमाल कर सकते है। आपको कुछ प्रोडक्ट पर अलग तरह की पेकेजिंग करनी होगी। जिससे ग्राहक आपके प्रोडक्ट की तरफ़ आकर्षित हो सके।
सही व्यवहार करना
ग्राहक से सही व्यवहार करना भी एक बिजनेसमेन को ध्यान में रखना चाहिए। किसी भी ग्राहक से सही तरीक़े से बातचीत करना आपको आना चाहिए। यदि कोई ग्राहक आपके प्रोडक्ट में कमी बताते है, तो उसको संतुष्ट करने की कला आपको आना चाहिए।
20,000 रुपये से शुरू करे
दोस्तों आपने ऐसे बहूत सारे लोगों को देखा होगा, जिन्होंने 2,00,000 – 6,00,000 रुपये के किराना बिजनेस शुरू किया था, और उनका बिजनेस किसी कारण नहीं पाया, ऐसे में उनको एक बहूत ही बड़ा लॉस किराना के इस बिज़नेस में झेलना पड़ा। इसलिए दोस्तों हम आपको किराना के बिज़नेस को शुरू करने के लिए 20,000 रुपये की बोल रहे है। यदि आप अपने ग्राहक को आकर्षित कर लेते है। और ग्राहक आपकी दुकान पर अच्छे से बिज़नेस जमा लेते है, तब आप इस बिज़नेस को बड़ा करे।
प्रोडक्ट ऑफ़र करे
याद रहे किराना के इस बिज़नेस में लोगों को एक बात बहूत ही जल्दी समझ में आती है। जब भी लोग प्रोडक्ट पर ऑफ़र का नाम सुनते है, तो उस प्रोडक्ट की तरफ़ ज़्यादा आकर्षित होने लगते है। इसलिए आपको किसी प्रोडक्ट पर एक अच्छा ख़ास ऑफ़र देना होगा।
मोटरसाइकिल शॉप का बिज़नेस

gaon me chalne wala business में एक बिज़नेस मोटरसाइकिल शॉप का बिज़नेस आता है। दोस्तों मोटरसाइकिल का बिज़नेस सबसे ज़्यादा gaon me chalne wala business आज के समय में देखा गया है, इसका सबसे बड़ा कारण मोटरसाइकिल की बिक्री है। आज के समय में ऐसा कोई घर नहीं है, जहां पर मोटरसाइकिल ना हो, इसका मतलब यह बिज़नेस Opportunity बहूत ही ज़्यादा है। आज भी ऐसे कई सारे गाँव है, जहां पर मोटरसाइकिल शॉप का बिज़नेस की बहूत ही ज़्यादा डिमांड देखी गयी है।
यदि आप gaon me chalne wala business के बारे में इस ब्लॉग पर आए है, तो हम आपको मोटरसाइकिल शॉप का बिज़नेस करने की सलाह देंगे। इस बिज़नेस के तरीक़े के बारे में हमने नीचे बताया हुआ है।
लोकेशन का चयन करना
याद रहे जिस प्रकार से सही लोकेशन पर बिज़नेस नहीं करना एक बड़ा नुक़सान हो सकता है, इसलिए हम आपको मोटरसाइकिल का बिज़नेस करने के लिए एक सही लोकेशन की सलाह देंगे। आप जिस लोकेशन पर इस बिज़नेस को करना चाहते है, वहाँ पर कोई और इस बिज़नेस को कर रहा है, या नहीं यदि कोई इस बिज़नेस को कर रहा है, तो आपको अपनी लोकेशन बदलना होगा। आप जिस लोकेशन पर यह बिज़नेस करना चाहते है, वह पर कोई और इस बिज़नेस को नहीं कर रहा है, तो आपको तुरंत की इस बिज़नेस को वहाँ करना चाहिए।
मोटरसाइकिल रिपेयर करे
यदि आप मोटरसाइकिल का बिज़नेस करने का सोच रहे है, तो आपको यह यहाँ पर मोटरसाइकिल के रिपेयर की भी सलाह देंगे। यदि आपको मोटरसाइकिल रिपेयर करना नहीं आती है, तो आप किसी जानकार मोटरसाइकिल शॉप पर जाकर सिख सकते है। इसमें अच्छी ख़ासी कमाई हो जाती है।
पार्ट्स बेचना
दोस्तों मोटरसाइकिल सुधारने वाले आपको बहूत मिल जाते है, लेकिन मोटरसाइकिल के पार्ट्स को बेचने वाले बहूत ही कम देखने को मिलेंगे। यदि आपका कांटैक्ट दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जैसे बड़े शहरों से है, तो आप वहाँ से मोटरसाइकिल के पार्ट्स को ख़रीद सकते है, और अपने लोकेशन में बेच सकते है।
सही प्राइस लगाना
दोस्तों आपने कभी मोटरसाइकिल रिपेयर करवायी होगी, यहाँ पर हम आपको ऐसा इसलिए बोल रहे है, क्योंकि प्राइस यहाँ पर बहूत ही ज़्यादा मेटर करती है। यदि आप किसी ग्राहक की मोटरसाइकिल ठीक करने पर उससे ज़्यादा पैसे लेते है, तो उस ग्राहक का रिटर्न आना बहूत ही मुश्किल है। इसलिए दोस्तों आपको सही प्राइस का ध्यान रखना होगा।
समय की बचत
दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है, समय सबसे बड़ी देन है, समय से बड़ा कुछ नहीं होता है। ठीक इसी प्रकार से किसी ग्राहक के लिए समय का ध्यान रहना आपकी ज़िम्मेदारी है। आपको समय का ध्यान रखते हुए, ग्राहक की मोटरसाइकिल को ठीक करना है।
बिज़नेस से पहले सावधानी
दोस्तों जैसा कि आप सभी ने कई तरीक़े के बिज़नेस किए होंगे, या अभी भी आप कर रहे होंगे, लेकिन क्या आपको पता है, की हमें बिज़नेस करने से पहले किस तरह की सावधानी रखनी चाहिए। यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है, तो हमने नीचे बताया है :-
- किसी भी ग्राहक से कटोरता पूर्वक बात ना करे।
- ग्राहक के समय का ध्यान रहना है।
- प्रोडक्ट की क्वालिटी ख़राब ना दे।
- मार्केट में अपना ब्रांड बनाने के लिए किसी और के ब्रांड को ग़लत ना ठहराए।
- ईमानदारी से बिज़नेस करना।
- ग्राहक की बातो का बुरा ना माने।
Read Also:
Conclusion
हमने आपको आज के इस ब्लॉग gaon me chalne wala business में 2 ऐसे बिज़नेस के बारे में बताया है, जिन बिज़नेस को करके आप अच्छे ख़ासे पैसे कमा सकते है। बिज़नेस करने के क्या – क्या तरीक़े होते है, इसके बारे में भी जानकारी आपको इस ब्लॉग gaon me chalne wala business में दी गयी है। साथ ही आपको हमारे इस ब्लॉग gaon me chalne wala business में बिज़नेस करने के पहले कुछ रखने वाली सावधानी के बारे में भी बताया हुआ है।
दोस्तों आपको हमारा यह ब्लॉग gaon me chalne wala business पसंद आया हो, तो आप हमारे इस ब्लॉग gaon me chalne wala business को whatsapp, facebook पर share करे। साथ ही अपने मित्रों को gaon me chalne wala business के बारे में जानकारी देने का प्रयास करे।