
नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में आप यदि जानने आए है, तो आज हम network marketing in hindi (नेटवर्क मार्केटिंग क्या है) इसके बारे में जानकारी देने वाले है। आपने नेटवर्क मार्केटिंग का नाम ज़रूर सुना ही होगा, यदि आपने मार्केटिंग कम्पनी में काम किया है, तो आपने नेटवर्क मार्केटिंग का नाम ज़रूर सुना होगा। यदि आपको नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में वो सारी जानकारी, जिसके लिए आप हमारे इस ब्लॉग network marketing in hindi (नेटवर्क मार्केटिंग क्या है) पर आए है, तो आपको ज़रूर इस ब्लॉग में नेटवर्क मार्केटिंग की जानकारी दी जाएगी।
दोस्तों आज कई तरह की मार्केटिंग करके लोग पैसे कमा रहे है, ऐसे में एक मार्केटिंग जिसका नाम नेटवर्क मार्केटिंग है, इसकी मदद से भी कई सारे लोग पैसे कमा रहे है, ऐसे में यहाँ पर बात आती है, की हम कैसे network marketing in hindi (नेटवर्क मार्केटिंग क्या है) को समझ सकते है, तो इसके लिए आपको हमारे ब्लॉग को पूरा पढ़ना होगा।
Table of Contents
Network marketing in hindi (नेटवर्क मार्केटिंग क्या है)
नेटवर्क मार्केटिंग को Direct Selling के नाम से भी जाना जाता है, यह एक प्रकार की MLM (मल्टीलेवल मार्केटिंग) होती है, नेटवर्क मार्केटिंग से हम लाखों रुपए महीना कमा सकते है। इसमें किसी भी प्रोडक्ट को एक Team Network बनाकर प्रोडक्ट sell करना होता है। इसका प्रयोग हमारे भारत में ज़्यादातर किया जाता है। Network Marketing से पैसे कमाना बहूत ही आसान है। इसके लिए आपको अपनी Team बनाकर काम करना होगा।
एक अच्छी Network Markting करने के लिए आपको सबसे पहले इन बातो को ध्यान में रखना होगा :-
- किसी भी Network Markting कम्पनी के प्रोडक्ट की जानकारी रखना होगा।
- कम्पनी के हेड ऑफ़िस की जानकारी रखना होगा।
- कम्पनी के सेल का रिकार्ड रखना होगा।
- कम्पनी को कितने साल हो गए है, यह जानकारी अवश्य रखे।
- कम्पनी में कितने कर्मचारी कार्य कर रहे है, इसकी जानकारी रखना अनिवार्य है।
- कम्पनी कितनी Location पर कार्य कर रही है, इसकी जानकार रखना है।
नेटवर्क मार्केटिंग में आपको बातचीत करने का ज्ञान होना ज़रूरी है, यदि आपकी कम्यूनिकेशन स्किल अच्छी है, तो आप इसमें जल्दी ही एक बड़ी सफलता को हासिल कर सकते है। आपको इसमें कैसे काम करना है, इसके बारे में हमने नीचे बताया हुआ है :-
- आप जिस भी क्षेत्र में नेटवर्क मार्केटिंग करना चाहते है, उसमें आपको लगातार लगे रहना है।
- Network Marketing में आपको अपने ऊपर confidence रखना होगा।
- Network Marketing में आपको ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहक जोड़ना चाहिए।
- आपको अपना business, full confidence के साथ करना है।
- ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहक की बातो की संतुष्टि ज़रूरी है।
- यदि कोई व्यक्ति आपको बार – बार अपने business मॉडल के बारे में बताने को कहे, तो आपको हमेशा लगे रहना है।
नेटवर्क मार्केटिंग के प्रकार
दोस्तों आपने यदि network marketing in hindi (नेटवर्क मार्केटिंग क्या है) को समझ लिया है, तो चलीए हम आपको नेटवर्क मार्केटिंग के प्रकारों के बारे में बताते है। क्या आपको पता है, Network Marketing कितने प्रकार की होती है, यदि आपको इसके बारे में जानकारी है, तो अच्छी बात है, लेकिन यदि आपको Network Marketing के प्रकारों के बारे में जानकारी नहीं है, तो हमने नीचे Network Marketing के प्रकारों को समझया हुआ है :-
- सिंगल टियर (Network Marketing)
- मल्टी टियर (Network Marketing)
- टू – टियर (Network Marketing)
सिंगल टियर (Network Marketing)
ज़्यादातर बड़ी -बड़ी कम्पनी सिंगल टियर का मार्केटिंग करती है, इसमें आप अपने प्रोडक्ट को इंटरनेट के माध्यम से मार्केटिंग करते है। यदि आपने पास एक website है, तो आप उस पर ट्राफ़िक ला सकते है। यह सिंगल टियर मार्केटिंग से ही होता है। अपनी Affiliate मार्केटिंग के लिए सिंगल टियर मार्केटिंग बहूत ही ज़्यादा युसफुल होती है।
मल्टी टियर (Network Marketing)
मल्टी टियर मार्केटिंग में आपको अपने ग्राहक को सीधे तोर पर मार्केटिंग करना होता है, इस प्रकार की मार्केटिंग का प्रयोग करके हम अच्छे ख़ासे पैसे कमा सकते है। यह मार्केटिंग एक चेन मार्केटिंग की तरह कार्य करती है, इसलिए ज़्यादातर लोग इस मार्केटिंग को चैन मार्केटिंग के नाम से भी जानते है।
टू – टियर (Network Marketing)
इस प्रकार की मार्केटिंग में आपको डाइरेक्ट तोर पर अपने प्रोडक्ट को सेल करना होता है, जिसके लिए ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की ज़रूरत होती है। टू – टियर मार्केटिंग में हम किसी भर्ती को खोलकर अपने ग्राहकों का चयन करते है। इसमें आपको अपने प्रोडक्ट की सेल और सर्विस के हिसाब से वेतन मिलता है।
Network Markting से पैसे कैसे कमाए
दोसो यदि आपको भी Network Marketing से पैसे कमाना है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले network marketing in hindi (नेटवर्क मार्केटिंग क्या है) के बारे में जानकारी रखना होगा, इसके बारे में हमने ऊपर बताया हुआ है। हम Network Marketing से बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकते है, Network Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको इन बातो को ध्यान में रखना है :-
- एक अच्छी company के साथ अपना business स्टार्ट करे।
- Youtube पर सोनू शर्मा के video को देखे।
- अपना सही Network बनाकर काम करे।
- ज़्यादा से ज़्यादा लोगों से जुड़े।
- अपने प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमाए।
- Network Marketing कम्पनी के साथ में पार्टनरशिप करे।
Network Marketing के फ़ायदे
दोस्तों आपको ऊपर network marketing in hindi (नेटवर्क मार्केटिंग क्या है) इसके बारे में जानकारी बतयी है, चलिए अब हम आपको Network Marketing के फ़ायदे के बारे में बताते है। एक Network Marketing के बहूत सारे फ़ायदे होते है, जो इस प्रकार है :-
- Network Marketing का सबसे बड़ा फ़ायदा business को लेकर है, हम किसी भी प्रोडक्ट और business को बड़ी ही आसानी से Grow कर सकते है।
- Network Marketing से हम अपने काम को आसान बना सकते है।
- Network Marketing करने से हमारी Communication स्किल अच्छी हो जाती है।
- 1-4 साल तक Network Marketing करने के बाद आपको काम नहीं करना पढ़ता है।
- Network Marketing से आप किसी भी कम्पनी के प्रोडक्ट सेल कर सकते है, यदि कम्पनी की अनुमति है, तो।
- Network Marketing करके कुछ ही सालो में आप करोड़पति बन सकते है।
- हम Network Marketing करने के बाद एक अच्छा Confidence और एक अच्छी प्रजेंट कर पाते है।
Read Also :
- Photography plan in Hindi
- SIP क्या है
- Cryptocurrency kya hai
- इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है
- mobile se paise kaise kamaye
Conclusion
दोस्तों आज के इस ब्लॉग network marketing in hindi (नेटवर्क मार्केटिंग क्या है) में आपको हमने वो सारी जानकारी जो एक Network Marketing करने के लिए ज़रूरी होती है, वह जानकारी आपको हमने आज के इस ब्लॉग network marketing in hindi (नेटवर्क मार्केटिंग क्या है) में बतयी है।
यदि आपको हमारी यह जानकारी network marketing in hindi (नेटवर्क मार्केटिंग क्या है) अच्छी लगी हो, तो आप हमें Comment करे। साथ ही हमारे इस ब्लॉग network marketing in hindi (नेटवर्क मार्केटिंग क्या है) को अपने मित्रों के साथ Share करे। जिससे आपके मित्र भी network marketing in hindi (नेटवर्क मार्केटिंग क्या है) के बारे में जानकारी जान सके।